चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार: कब्जे से एक तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देश पर जनपद में आगामी चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिये कार्यवाही के क्रम मे उपनिरीक्षक विपिन सिंह थाना मुगलसराय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित वारंटी में थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक चोरी को मोटरसाइकिल लेकर वाराणसी की तरफ से आ रहा है जो रामनगर होते हुए बिहार जायेगा। इस सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा पडाव पिकेट के सिपाही को लेकर रेलवे डाट पुल पडाव के पास रुककर दो पहिया वाहनो की निगरानी कर रहे थे कि तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम बचते हुए अभियुक्त को पकड लिया गया तथा तमंचा को कब्जे में लेते हुए नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम अजीत सिंह बताया। काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नं0 UP 67 K 6539 के कागजात मांगने पर नही दिखा सका तथा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन को ग्राम सिकन्दरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से चोरी किया था तथा पकडे जाने के डर से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चल रहा था। अभियुक्त को वाहन थाने लाया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुग़लसराय में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अजीत सिंह उर्फ कौवा पुत्र स्व0 स्वामीनाथ निवासी सिकन्दरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हैं।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।