चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पिण्डरा अनिल राय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष चौबेपुर मनोज कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धनंजय राय चौकी प्रभारी जाल्हूपुर मय हमराह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम अमौली वारी से चोरी गयी मोटर साईकिल को लेकर एक व्यक्ति चौबेपुर के तरफ से आ रहा है प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराह के साथ भगतुआ चौराहे पर खड़े होकर उस व्यक्ति का इंतजार करने लगे कि कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाईकिल बुलेट से आता दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति से गाड़ी को रोककर कागजात मांगा गया तो कागजात नही दिखा सका। बुलेट मोटरसाईकिल के बारे में पुछताछ किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले इस गाड़ी को मैं अमौली बारी से चुराया था जिसे बलुआ बेचने के लिये ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में
उ0नि0 श्री धनन्जय राय, चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, हे0का0 रणजीत मौर्या, व का0 सालिक सिंह यादव, चौकी जाल्हूपुर थाना चौबेपुर शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।