जनपद मु नगर में 4700 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का आज होगा शिलान्यास

मुज़फ्फरनगर- जनपद मु नगर में 4700 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का आज शिलान्यास होगा ।केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राज रानी जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी, गन्ना किसान मंत्री सुरेश राणा ,सांसद संजीव बालियान सहित तमाम विधायक ,पूर्व विधायक एंव गणमान्यों की मौजूदगी में आज शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद सहित शामली ,बिजनौर , और हरियाणा के करनाल तक विभिन्न सड़क परियोजनाओं का आज शिलान्यास होगा । जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आने का प्रोग्राम था लेकिन किन्हीं कारणों से मुख्यमन्त्री नही आये।

जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के राजकीय मैदान में दोपहर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पधारे और मैदान में स्थित पंडाल में सर्व प्रथम उनका सभी सांसद , विधायक ,गणमान्यों एंव व्यापारिक वर्ग से जुड़े लोगों ने जोर दार स्वागत किया ।स्टेज पर पहुंचकर सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एंव सभी विधायक ,सांसद पूर्व सांसद,पूर्व विधायक वहां उपस्थित भारी जनसमूह ने देश के लिए शहीद हुए जवानो को श्रधांजलि सहित दो मिनट का मौन भी रखा ।

तत्पश्चात यहां होने वाली जन सभा में लगी बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमन्त्री द्वारा देश के भीतर सड़क परियोजनाओं ,सहित तमाम विकास कार्य की फीचर दिखाई गई , जिसमे भारतीय संस्कृति सहित तमाम तरह के योगा आदि भी दिखाए गए ।इसमें केंद्रीय सड़क एंव जहांज रानी,जल संसाधन मंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं सड़क, जल और आकाशीय सम्बंधित कार्य योजनाओ को भी प्रदर्शित किया गया।

यहां राजकीय मैदान में पक्के हेलीपैड सहित जनता जनार्दन के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।जैसे ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उड़न खटोला(हेलिकॉप्टर) शहर के राजकीय मैदान में उतरा उसी समय वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।जिसमे केंद्रीय मंत्री सहित कई अधिकारीगण भी साथ आये हैं
जन सभा में जनपद के समस्त विधायक ,पूर्व विधायक सहित तमाम भाजपाई नेता मौजूद हैं।

आज यहां कई सड़कों के लगभग 4700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मंत्री गण शिलान्यास करेंगे ।जिसमे प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का भी प्रोग्राम प्रस्तावित था लेकिन जिला प्रशासन ने बताया की देर रात तक भी मुख्य मंत्री के आगमन सम्बंधित कोई भी सूचना जिला मुख्यालय नही पहुंची थी।जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमे रास्ट्रीय राजमार्ग 709 ऐ डी पानीपत नगीना ,4 लेन,पानीपत -शामली 4 लेन ,शामली -मु नगर 4 लेन,मु नगर -मीरपुर 4 लेन।2 लेन पेव्ड शोल्डर बिजनौर कोतवाली-नगीना,मेरठ -बुढ़ाना -शामली करनाल बॉडर तक 4 लेन के साथ ही जनपद मु नगर में नमामी गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत मु नगर शहर में आई0 ऐंड डी 0 87 एम एल डी क्षमता एस.टी.पी का निर्माण का कार्यक्रम किया जायेगा ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।