जल- जमाव से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर पानी में धान रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़- विकास खंड सठियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनापार (टुनटुन मोड़) पर जल- जमाव से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर पानी में धान रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामवासी पिछले कई महीनों से परेशान हैं। जर्जर सड़क की वजह से बरसात में अक्सर यहां जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। इसकी शिकायत अधिकारियों से बार-बार करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था। इससे तंग आकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए।ग्रामीणों का कहना है कि टुनटुन मोड़ पर चारों दिशा से आवागमन है। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज स्थित है। छात्र-छात्राओं के आने-जाने का मुख्य मार्ग टुनटुन मोड़ बाजार से होकर ही जाता है। जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। इस संबंध में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया लेकिन किसी ने संज्ञान में नहीं लिया। प्रदर्शन करने वालों में हरिपाल सिंह, रमेश सिंह, जगदंबा, छोटेलाल चौहान, कन्हैया मौर्या, जनार्दन विश्वकर्मा आदि रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।