जेसीबी के सामने धरने पर बैठे किसान:प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारे बाजी

वाराणसी/सेवापुरी- जंसा थाना के क्षेत्र के हरदासपुर में आज दोपहर किसानों ने रिग फेज 2 रोड के सीमांकन के लिये जे सीवी के सामने बैठ कर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी किया और उचित मूल्यों के निवारण के बाद ही सीमांकन करने को कहा । वही इस मामले में पहुँचे उप जिलाधिकारी राजा तालाब व एडीएम ई0 राजेश श्रीवास्तव के समझाने के उपरांत भी नही माने तो प्रशासन ने बलपूर्वक किसानों की घेराबंदी करके काम चालू करवाया। इस बीच कई थानों की पुलिस फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंच गयी । परन्तु किसान भी अपने जिद पर अड़े रहे । वही इस बीच प्रशासन भी उच्चाधिकारियों के दबाव के चलते अपने जिद पर अड़ा रहा l ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी हरदासपुर में किसानों ने उचित मुआवजा को लेकर धरना प्रदर्शन और विरोध जताया था 2 दिन पूर्व भी इसी मामले में प्रशासन व किसानों के बीच झड़प हुई थी किसानों का आरोप है कि सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलने का आश्वासन हम किसानों को दिया गया था लेकिन बीच में उच्चाधिकारी वर्ग के लोग हम किसानों को उचित मुआवजा नहीं दे रहे हैं जिसके चलते हम किसानों के साथ शासन और प्रशासन गलत ढंग से वह जबरदस्ती हम किसानों का जमीन छीन रही है वही काफी समझाने के बाद भी किसान जब नहीं माने तो आज दोपहर 2:00 बजे प्रशासन को अपने बल का प्रयोग करना पड़ा काफी मशक्कत के बाद काम चालू करवाया गया वहीं इस मामले में कुछ किसानों ने उच्च न्यायालय में जाने की बात कही तो कुछ किसान सरकार के आगे बेबस और लाचार नजर आए वहीं धरना प्रदर्शन करने वालों में कमला प्रसाद ,गुलजारी देवी ,सुषमा देवी ,उषा देवी बसंत लाल ,कन्हैया लाल, आदि सैकड़ों किसान सम्मिलित रहे ।

रिपोर्ट:-चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।