टैंकर के चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत:आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया घण्टो चक्काजाम

*हाइट गेज लगाने का एसडीएम ने दिया आश्वासन माने ग्रामीण,जंसा पुलिस ने शव व टैंकर को कब्जे में लिया

*रामेश्वर चौकी प्रभारी को रोहनिया विधायक ने दी हितायत क्षेत्रीय ट्रकों को छोड़कर बाहरी ट्रक न करने पाए प्रवेश

वाराणसी/सेवापुरी-जंसा थाना क्षेत्र के देहली विनायक-कोरौती मार्ग पर स्थित गोसाईपुर गाँव के पास शुक्रवार तड़के सुबह सात बजे साईकिल से स्कूल जा रही छात्रा की टैंकर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी वही चचेरा भाई घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के भटौली(नैपुरा)गाँव निवासी नैन्सी 9 वर्ष पुत्री राजेश यादव शुक्रवार को घर से 7 बजे जीएस आर्या स्कूल के लिए अपने चचेरे भाई अनुज 8 वर्ष के साथ साईकिल पर बैठकर जा रही थी कि जैसे ही वह गोसाईपुर गाँव के पास पहुँची ही थी कि देहली विनायक के तरफ से आ रही तेज रप्तार टैंकर संख्या यूपी 65 एचटी 4615 के धक्के से साईकिल सवार कक्षा 3 का छात्र अनुज दूर जाकर गिर गया वही छात्रा नैन्सी की टैंकर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।घटना की सूचना लगते ही मौके पर परिजनों संग ग्रामीण पहुँचकर मासूम छात्रा की शव को सड़क पर रख चक्काजाम कर दिए।वही घटना के बाद चालक टैंकर को लेकर भागने लगा ग्रामीणों ने दौडाना शुरू किया तो चालक ने टैंकर को खेवसीपुर शराब ठेका के सामने खड़ा कर भाग निकला।घटना की सूचना मिलते ही जंसा पुलिस व लोहता पुलिस मौके पर पहुँची।ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण टैंकर मालिक को घटना स्थल पर बुलाने की व अकेलवा,रामेश्वर में हाइट गेज लगवाने की माँग पर अड़े रहे।वही घटना की सूचना पाते ही एसडीएम राजातालाब प्रमोद पाण्डेय मौके पर घटना स्थल पहुँच मृतका के परिजनों व ग्रामीणों से वार्तालाप के दौरान यह आस्वासन दिए कि टैंकर मालिक को थाने पर बुलाया गया है वह जल्द ही आ रहा है और हाइट गेज के लिए लोक निर्माण से बात कर जल्द से जल्द अकेलवा व रामेश्वर में हाइट गेज लगाने की बात कही जिस पर ग्रामीण मान गये और जंसा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा व टैंकर को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी।वही घटना स्थल पर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र सिंह औढ़े भी मौके पर पहुँच भारी वाहनों के आवागमन पर रामेश्वर चौकी को सख्त हिदायत दी और कहे कि क्षेत्रीय वाहनों को छोड़कर बाहर के वाहन के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाए।ग्रामीणों से वार्तालाप के दौरान विधायक रोहनिया ने कहा कि जो भी पुलिस पैसा लेकर ट्रक को छोड़ रहा है उसकी फोटो हमे भेजे तत्काल कार्यवाही करवाई जायेगी उसके खिलाफ।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।