टैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से
मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत कैलाशपुरी मोड़ पर शुक्रवार की रात्रि करीब 11:45 बजे एक ट्रैक्टर में अचानक बाइक की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व तीनों घायलों को राजकीय महिला चिकित्सालय (पीपी सेंटर)पहुंचाया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया लेकिन उसके साथ के एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर चार युवक वाराणसी की तरफ से सहजौर जाने के लिए आ रहे थे। कैलाशपुरी मोड़ के पास पहुँचने ही वाले थे कि पीडीडीयू नगर की तरफ से द्रुत गति से लेकर आ रहे ट्रैक्टर को चालक ने अचानक कैलाशपुरी कॉलोनी की तरफ मोड़ दिया। जब तक बाइक चालक कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी। बाइक की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसमें धीरज कुमार 30 वर्ष पुत्र रामलोक निवासी अमांव थाना शहाबगंज ट्रैक्टर के पहिये के नीचे चला गया। जिससे कुचलकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं रंजीत चौहान 27 वर्ष पुत्र दुक्खू निवासी तियरा थाना शहाबगंज, अरबिंद चौहान 25 वर्ष पुत्र श्यामसुंदर व छोटू चौहान 22 वर्ष पुत्र झिंगुरी दोनों निवासी अमांव थाना शहाबगंज जनपद चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मय वाहन भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर पर चल रहे एक युवक को पकड़ लिया।सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मृतक व तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। जहां चिकित्सकों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया तथा तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत दो की हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा उसके परिजनों को सूचना दे दी। तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।