ठेका मजदूरों ने बकाया भुगतान के लिए डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़- बीएसएनएल में तैनात ठेका मजदूरों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिला सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक्सचेंज पर तैनात ठेका मजदूरों को एसडीओ जेटीओ 800 से 1600 रूपये तक प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जाता है। इतने रूपये में एक व्यक्ति पूरे महीने भोजन नहीं कर सकता लेकिन बेरोजगारी के कारण हम इसी मानदेय पर काम करते है लेकिन विभाग ने शोषण की हद पार कर दी है। पिछले नवंबर 2017 से अब तक उन्हें एक रूपये का भी भुगतान नहीं किया गया। होली, दिपावली, दशहरा जैसे त्योहार पर वे मानदेय मांगते रहे लेकिन अधिकारियों ने भुगतान नहीं किया। एक साल का मानदेय न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थित और खराब हो गयी है लेकिन अधिकारी कर्मचारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। यदि उनका भुगतान तत्काल नहीं किया गया तो वे काम बंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान लोगों ने डीएम के माध्यम से मुख्य प्रबंध निदेशक, मुख्य महा प्रबंधक को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन करने वालों में गणेश प्रसाद यादव, अरविन्द यादव , विजय , अमरनाथ यादव , कमलेश राजभर , संजय यादव, अशोक , मनोज कुमार ,रामकरन यादव आदि शामिल थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।