डीजीपी साहब पुलिस नही करती है मुकदमा दर्ज: दौड़ते दौड़ते हालत हुई पस्त

*दबंगो ने किसान के घर पर बोला था गत दिनों धावा ढहाया था दलान,पीड़ित पहुँचा पुलिस महानिदेशक लखनऊ के दरबार लगाई न्याय की गुहार

*साहब हमें आये दिन सूदखोर करते है परेशान हमारे साथ करे न्याय….पीड़ित किसान

वाराणसी/सेवापुरी – जंसा थाना क्षेत्र के तेंदूई गाँव मे विगत कुछ दिनों पूर्व सूदखोर-दबंगो ने किसान के घर पहुँच जबरन सूद की मांग करने लगे और जब इसका विरोध गरीब किसान ने किया तो दबंगो ने घर के सामने बने टीनशेड दलान को ढहाया और सामान उठा ले जाने का मामला पहुँचा डीजीपी लखनऊ के द्वार पीड़ित ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा के तेंदूई गांव निवासी नित्यानंद पाण्डेय ने विगत दो वर्ष पूर्व अपने ही पटीदार विज्ञानधर पाण्डेय से एक लाख रुपया दस प्रतिशत प्रतिमाह के ब्याज पर लिए थे जो उन्हें अपनी भूमि बैनामा कर अदा कर दिए लेकिन गत माह पूर्व पुनः विज्ञानधर पाण्डेय,संध्या,घनश्याम, कमलेश ने दरवाजे पर चढ़कर सूद की माँग करने लगे जिसकी विरोध जब नित्यानंद पाण्डेय ने किया तो सब लोग मारपीट करने के साथ साथ घर के सामने बने टीनशेड दालान को गिराकर उसमे रखे कुछ सामानों को उठा ले गए।जिसकी सूचना पीडित नित्यानंद ने जंसा पुलिस व चौकी रामेश्वर को दी जिस पर कोई न्याय संगत कार्यवाही नही हुई ना ही विपक्षियों के विरुद्ध कोई अभियोग भी पंजीकृत हुआ।उसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी राजातालाब व एसएसपी के यहाँ भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई जब नही हुई तो स्थानीय प्रशासन के कार्यशैलियो से क्षुब्ध होकर पीड़ित बुधवार को पहुँचा पुलिस महानिदेशक(डीजीपी)लखनऊ ओमप्रकाश सिंह के दरबार लगाई न्याय की गुहार।वही पीड़ित किसान नित्यानंद पाण्डेय को पुलिस महानिदेशक ने दिया जल्द से जल्द विपक्षियों के प्रति एसएसपी आनन्द कुलकर्णी से जाँच कराकर कार्यवाही करने का आदेश।

पीड़ित किसान का आरोप:- न्याय संगत कार्यवाही हेतु हमने डीएम,एसडीएम,एसएसपी,सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की थी शिकायत रजिस्टर्ड डाक भेजकर लगाया था न्याय की गुहार नही हुई कोई कार्यवाही तब पहुँचा डीजीपी दरबार मिली कार्यवाही की आश्वासन।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।