थम नहीं रही गैस की कालाबाजारी

बिजनौर/ शेरकोट- नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गैस की कालाबाजारी चरम सीमा पर है विभागीय अधिकारियों की मिली भगत कहिये या उदासीनता के चलते नगर में घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल चाय के होटलों चाट के ठेले कारखानों वाहनों में खुलेआम हो रहा है परंतु विभाग इस ओर ध्यान न देकर आंखें मूंदे बैठा है इस संबंध में पहले भी कई बार समाचार पत्रों के द्वारा अवगत कराया जा चुका है परंतु विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं इतना ही नहीं घरेलू गैस सिलेंडरों को छोटे सिलेंडरों में भरने का काम भी धड़ल्ले से जारी है इस काले कारोबार से दिन दूना रात चौगुना फल-फूल रहा है हम नगर क्षेत्र की बात करें तो नगर के हलवाइयों चाट पकौड़ी बालो पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा है। इतना ही नहीं डग्गामार वाहन और प्राइवेट वाहनों के साथ मारुति बैनो में घरेलू गैस सिलेंडर लगा कर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं नगर की जनता ने बुद्धिजीवी वर्ग ने वह समाज सेवी संस्थाओं और संगठनों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि वह इस काले कारोबार पर रोक लगाएं ।
– पंडित दिनेश शर्मा, विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।