दंबगों की दंबगई से महिला परेशान:प्रशासन नही कर रहा सुनवाई

पीलीभीत- एक तरफ याेगी सरकार अपराध मुक्त यूपी का वादा कर रही है बही दूसरी तरफ दबंगाे की दबंगई कम हाेने का नामनही ले रही ताजा मामला पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र का है पूरनपुर तहसील के ग्राम किशनपुर ता.शहबाजपुर में रहने वाली बेवी नाम की औरत अपने बच्चों व पति के साथ गांव में रहती है ,महिला बहुत गरीब और लाचार है इसी के चलते उसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई, पूरा मामला आपको बताते चले कि महिला के पड़ोस में धर्मेंद्र सिंह पर कुछ पैसे बकाया थे जब महिला के पति ने पडो़सी से पैसे मांगे तो वह दंबगई पर उतारू हो गया और उसको धमकी दी कि हम पैसे नहीं देगें जो करना है कर लेना ,एकदिन महिला का पति घर पर नहीं था तभी पडोस में रहने वाला धर्मेन्द्र सिंह अपने और भाइयों के साथ महिला के घर में घुस आये और महिला के साथ छेडख़ानी करने लगे ,महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और कहा कि अब दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे ,महिला ने घुघचिहाई चौकी पर पहुंच कर अपनी आप बीती सुनाई तो चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह यादव ने फटकार कर भगा दिया ,महिला ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाल साहव को सारी घटना वताई ,इन्होंने भी भगा दिया ,बात यहीं खत्म नहीं हुई पीडित महिला कप्तान साहव के पास गयी लेकिन उसे कही से भी न्याय नहीं मिला आखिर कार महिला ने मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ा ,कोर्ट के कार्रवाई होने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ,आखिर कार सवाल आता है योगी सरकार पर ,हमारे योगी जी और देश के प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों के न्याय दिलाने की बात करते है लेकिन पूरनपुर के कोतवाल साहव कहते है आप कुछ भी कहो पर हमारे मन जो आयेगा हम तो वही करेंगे ,इतने भ्रष्ट अफसर हम तो यही कहेंगे कि पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा या तो वह पैसा देने से मजबूर है या पुलिस दबंगों से डरती है ।पीड़ित महिला अभी भी न्याय के लिए भटक रही है।

– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।