दो दिवसीय जनपद स्तरीय औद्योगिक कृषक संगोष्ठी व मेला का आयोजन

फल सब्जी उत्पादन को लेकर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

वाराणसी/राजातालाब- उद्यान विभाग द्वारा राजातालाब स्थित पेरिशेबल कार्गो सेंटर में कृषक प्रशिक्षण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक नील रतन पटेल ने कहां की सरकार किसानों के आय वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मृदा वैज्ञानिक प्रोफेसर रमेश चंद्र तिवारी एक है कि मिट्टी का उपजाऊपन समाप्त हो रहा है। यदि उर्वरकों का अंधाधुंध प्रयोग होता रहा तो 50 साल बाद मिट्टी खेती योग्य नहीं रह जाएगी। प्रोफेसर रमेश चंद तिवारी ने किसानों से मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए जैविक खादों के प्रयोग की सलाह दी उन्होंने खेत में अधिक पानी न देने तथा पानी लगने से खेतों को बचाने के बारे में भी बताया।गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उद्यान वैज्ञानिक प्रोफेसर आर ए पाठक ने अमरूद, आंवला की प्रजातियों को लगाने की सलाह दी।उन्होंने पौधों में उर्वरक प्रबंधन के बारे में भी बताया। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर सूर्यनाथ सिंह चौरसिया ने सब्जी की खेती के बारे में बताया। सब्जियों की तुड़ाई उपरांत प्रबंधन के बारे में जानकारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने दी। फलदार पौधों को लगाने और उनकी देखभाल किए जाने के बारे में जानकारी जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने दी। इस दौरान उप कृषि निदेशक डॉ राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य, मुन्ना यादव, अनिल सिंह, भी आर वर्मा, ने भी किसानों को संबोधित किया। संचालन ज्योति सिंह ने किया इस अवसर पर कार्गो प्रभारी मनोज कुमार, जितेंद्र, अनुराग सिंह, सुधांशु सिंह, रविंद्र, बचाऊ, मनीष, जुल्फीकार आदि लोग के साथ कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैकड़ो किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।