दो लाख रुपये की शराब व दो वाहनों के साथ 6 शराब तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली- जनपद में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज रात्रि में अलीनगर उपनिरीक्षक धनराज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की शराब तस्कर दो वाहनों से अवैध शराब वाराणसी से बिहार लेकर जा रहे है। सूचना मिलते अलीनगर थाना द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ ग्राम गंजख्याजा पर वाहनों के चेकिंग करने लगे कि तभी वाराणसी की तरफ से एक इनोवा तथा एक बोलेरो वाहन आते हुए दिखाई दिया इस पर पुलिस ने वाहनों को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालकों द्वारा वाहन कुछ दूर पहले ही रोककर भागने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा उनको दौड़ाकर पकड लिया गया तथा पूछताछ करते हुए वाहनों की तलाश ली गई तो इनोवा वाहन नं UP 65 AN 5112 से तीन अभियुक्त तथा 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शऱाब बरामद किया गया तथा बोलेरो वाहन नं JH 05 C 3600 से तीन अभियुक्त तथा 35 पेटी अंग्रेजी शऱाब था बरामद किया गया। शराब की कुल कीमत दो लाख पैतीस हजार रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि शराब को वे बिहार बेचने हेतु लेकर जा रहे है पकडे गये अवैध शराब को वाहन सहित कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा कर कार्यवाही की गयी
गिरफ्तार अभियुक्तों मे
1- राकेश सेठ पुत्र सुभाष चन्द्र सेठ निवासी नक्खी घाट थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी
3- राहुल गुप्ता पुत्र कमलाकान्त गुप्ता निवासी पहडिया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी
3- सुभाष जायसवाल पुत्र अवधेश जायसवाल निवासी सोना तालाब थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
4 – सोनू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी सेमरी थाना बक्सर बिहार
5 – अनूप कुमार पुत्र दशरथ सिंह निवासी ककरिया धनसोई बक्सर बिहार
6 भरत कुमार पुत्र दूधनाथ राय निवासी
चन्दौली
वही एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम को इस सराहनीय काम के के लिये बधाई भी दी हैं।

रिपोर्ट…..रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।