धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

अमेठी – अमेठी जनपद के जगदीशपुर में आज डॉ अम्बेडकर जन जागरण मिशन एवं अखिल भारतीय मौर्य महासभा अमेठी के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन-स्मरण किया गया. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम डाक बगला जगदीशपुर में संपन्न हुआ | मुख्य अतिथि मा. सांसद कौशल किशोर जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्रीपति मौर्य समाजसेवी ने किया | मौर्य ने उपस्थित लोगों को बताया की बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाज में भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया था । मंच पर बोलते हुए कौशल किशोर ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक महान युगपुरूष, युगप्रवर्तक, भविष्यदृष्टा और विचारक थे. भारतीय राजनीतिकता व सामाजिकता में उनकी भूमिका और उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है. इस अवसर पर उपस्थित रमेश मौर्य जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मौर्य महासभा सत्यप्रिय मौर्य,सिद्धार्थ मौर्य,मुकेश मौर्य प्रभारी आ.भा.मौर्य महासभा,जे.एन मौर्य प्रबंधक साइंस इंटर कॉलेज आर.डी पासी,धर्ममित्र मौर्य,अशोक मौर्य आदि लोग गरिमामय उपस्थिति रहे।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।