धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव महाराज का दो दिवसीय प्रकाश पर्व समारोह

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से श्री गुरु नानक देव महाराज का दो दिवसीय प्रकाश पर्व समारोह आज धूमधाम से मनाया गया। बतादे की सिख पंथ के संस्थापक जगद्गुरु प्रथम पाठ गुरु नानक देव जी महाराज का 12 नवम्बर को होने वाले 550वां जन्मदिन के प्रकाश पर्व समारोह दो दिवस के रूप मनाया जा रहा है जहां आज गुरुद्वारा जीटी रोड मुगलसराय में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें पंत के प्रसिद्ध रागी जत्था जगत सिंह जी लुधियाना व बलवंत सिंह जी कवि जत्था अमृतसर अन्य कलाकार नगर कीर्तन कथा एवं गुरु इतिहास द्वारा संगत कर आज सोमवार को धर्मशाला से जीटी रोड होते हुए नगर में प्रभातफेरी का जलूस निकाला गया जिसमे गुरु महाराज की सवारी 5 प्यारे और घोड़ों के साथ नगर कीर्तन निकाला गया इस दौरान कीर्तन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए यह नगर कीर्तन लगभग 3 घंटे तक नगर के विभिन्न जगहों से होकर गुरुद्वारा जीटी रोड पर आकर समापन हो किया गया इस नगर कीर्तन व प्रभातफेरी की अगुवाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रघुबीर सिंह तथा सेक्रेटरी सरदार नरेंद्र पाल सिंह ने गुरु नानक देव महाराज के कल 550वाँ जन्मदिन के पावन पर्व की सभी को तहे दिल से बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम 2 दिन लगातार चलता रहेगा और गुरु का अटूट लंगर भी चलता रहेगा।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।