नवोदय विद्यालय में की गई 23 वीं युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- जवाहर नवोदय विद्यालय बरेली द्वारा संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 23 वी युवा संसद प्रतियोगिता 2019 क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं में देश की लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना जिससे हमारे देश के भविष्य यह छात्र-छात्राएं संसदीय मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए देश को संचालित करने में सांसद के रूप में के रूप में आगे बढ़े प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री डॉ डीसी वर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल एवं पीलीभीत नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रहे जिन्होंने बिंदुवार बच्चों के प्रदर्शन के अनुसार पूर्णांक 100 में से अंक प्रदान किए इन अंको के मूल्यांकन से ही यह बच्चे युवा संसद प्रतियोगिता के अगले स्तर प्रवेश पाएंगे।युवा संसद बैठक की कार्रवाई में युवा संसद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई सांसद की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया नए मंत्रियों का परिचय कराया गया प्रश्नकाल में रेल विभाग से संबंधित समस्याओं को ज्वलंत रूप में उठाया गया विदेशी अतिथियों का स्वागत किया गया विपक्ष द्वारा पर्यावरण किसानों की समस्या पेट्रोलियम उत्पाद के बढ़ते दामों आदि विषयों पर सरकार का विशेष ध्यानाकर्षण किया गया पेट्रोलियम मंत्री ने सटीक जवाब दिया जिसकी क्षेत्रीय विधायक ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान प्रधानाचार्य नवोदय विधालय श्रीमती डॉक्टर अर्चना मिश्रा,संजीब तोमर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।