पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली

आजमगढ़- शासन के निर्देश पर दस मार्च से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को महिला अस्पताल से सीएमओ कार्यालय तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ सीएमओ एके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सीएमओ के नेतृत्व में जिला महिला अस्पताल से शुरू होकर चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया होते हुए पहाड़पुर तिराहा, पॉलीटेक्निक होते हुए सीएमओ कार्यालय में समाप्त हुई। इस रैली में तमाम नर्सिंग स्कूल की छात्राएं शामिल थीं। इस दौरान सीएमओ डॉ मिश्रा ने उपस्थित नर्सिंग छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो अभियान अपने लक्ष्य में शत-प्रतिशत सफल है परन्तु अभी भी डर बना हुआ है क्योंकि बगल के देशों में इसके खतरनाक वायरस जिंदा हैं इसी लिए हमारी सरकार इस गंभीर बीमारी के प्रति सजग व सतर्क है। कार्यक्रम को डॉ ए के सिंह, मनीष तिवारी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया संचालन डॉ संजय कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार, डा. विनय यादव, डा. एके सिंह, मनीष तिवारी, डब्ल्यूएचओं डा. गणेश नायर, यूनिसेफ के प्रवेश मिश्रा उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।