पुंगव श्री सुधासागर महाराज का 36 वां दीक्षा समारोह हर्षोउल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

•नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती हरदेवी-ओमीकुशवाहा ने विधालय के प्रतिभाशाली बच्चों का किया सम्मान

बरुआसागर(झॉसी)- नगर के रेलवे स्टेशन के पास कोठीपुरा में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन संस्कृत विधालय के संस्थापक पूज्यवाद श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी की 144 वीं जन्म जयंती एवंम परमपूज्य मुनिश्री पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज का 36 वां दीक्षा समारोह संस्कृत पाठ़शाला में बडे ही हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ । विधालय में सम्पन्न हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती हरदेवी-ओमीकुशवाहा ने की तथा मुख्यअतिथि के रूप में स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साअधिकारी डा० सतीश चन्द्रा थे।कार्यक्रम का शुभारंभ थानाप्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह के द्धारा ध्वजारोहण किये जाने के पश्चात मंगलयान के साथ पूज्य श्री 108 मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन डाॅ० सतीश चन्द्रा तथा पूर्व पालिका नगर अध्यक्ष विजय अलया के द्धारा किया गया ।इससे पूर्व दोपहर में कोठीपुरा के जैनमंदिर से श्रीजी की चल समारोह शोभायात्रा धूमधाम एवं ढोल नगाड़ों के साथ साथ भक्तिमय नारों के प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई संस्कृत विधालय पहुंची। जहॉ पर विधि विधान पूजा अर्चना होने के बाद विधालय में विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन सम्पन्न होने के पश्चात विजेताओं एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती हरदेवी-ओमीकुशवाहा ने पुरूस्कार वितरण के द्धारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री दिगम्बर जैन संस्कृत विधालय के प्रबन्धक चौधरी संजय जैन ने विधालय की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए विधालय की निरंतर हो रही प्रगति के विषय में सभी को अवगत कराया।इसके बाद सांगानेर से पधारे शास्त्री अनुभव जी एवं, संस्कार जी के द्धारा पूज्य वर्णी जी एवं मुनिश्री सुधासागर जी महाराज के जीवन यात्रा का वर्णन किया । तथा इसके पश्चात श्रीजी का भव्य कलशाभिषेक सम्पन्न हुआ । तथा कलशाभिषेक कार्यक्रम के पश्चात विधालय में पधारे समस्त उपस्थित महानुभावों का वात्सल्य भोज सम्पन्न हुआ । विधालय में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ओमीकुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष(प्रतिनिधि)- प्रवीण जैन , गुलाब चन्द्र जैन,डा० नरेन्द्र जैन, सिंघई संदीप जैन, रूपेश नायक-चौधरी विमलेश जैन,सुकमाल धमासिया,-संतोष अग्रवाल ,विवेक जैन,अमित गुरुवाणी, राहुल खोवा ,राकेश रोशन,रितुराज जैन,एड विनोद ,भईया जैन,डा०भानू विशाल जैन सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं बच्चों सहित नगर के गणमान्य नागरिक गणों सहित नगर के पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन के अंत में विधालय के प्रबन्धक चौधरी संजय जैन ने विधालय में पधारे सभी आगंन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।
– बरुआसागर से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।