पुलिस ने पकड़ी 588 पेटी हरियाणा मार्का देशी शराब

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- पुलिस ने कैंटर गाड़ी से 588 पेटी हरियाणा मार्का क्रेजी रोमियो देसी शराब टोल प्लाजा से पकड़ी।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की रामपुर की तरफ से एक कैंटर गाड़ी नाजायज शराब लेकर जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी, एस,आई संजय सिंह ,एस आई संजीव सिंह कॉन्स्टेबल तरुण यादव लोकेश व नवीन के साथ टोल प्लाजा पर पहुंच गए घेरा बन्दी कर दी मुखबिर ने दूर से ही इशारा कर बताया कि यह गाड़ी जा रही है। पुलिस ने कैंटर गाड़ी को रुकवा लिया और ड्राइवर को उतार कर पूछा गाड़ी में क्या है ड्राइवर ने बताया गाड़ी में रजाई और तकिया भरी हुई है। पुलिस ने गाड़ी की तलासी ली तो उसमें नाजायज अबैध शराब भारी हुई थी पुलिस ने शराब के कागज मांगे तो वह शराब के कागज नहीं दिखा पाया पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को कब्जे में लेकर थाने लेकर दोनों से पूछताछ की चालक ने अपने को गाड़ी मालिक बताते हुई अपना नाम देवेन्द्र व दूसरे कंडेक्टर ने अनिल निवासी हिसार हरियाणा का बताया वह शराब राजकोट हिसार हरियाणा से भर कर पटना जा रहा था,उसने बताया उसे एक चक्कर लगाने के दस हजार रुपये मिलते है।एसपी ग्रामीण संसार सिंह व क्षेत्राधिकारी मीरगंज आलोक अग्रहरि ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की अवैध नाजायज हरियाणा मार का शराब जा रही है उसी के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर कैंटर पकड़ ली जसमे में 588 लगभग 5 हजार 80 लीटर दारू है बरामद हुई। जिसकी एक्साइज ड्यूटी 23 लाख 36हजार 9 सौ 48 की चोरी हो रही थी जिसे पुलिस ने पकड़ कर बचाया है धारा आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा लिख जेल भेजा जाएगा और बाकी जहाँ से दारू तो है वहाँ भी पूछताछ की जाएगी।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।