पेयजल व्यवस्था और टोंस नदी पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया शिलान्यास

देहरादून/उत्तराखंड- मसूरी विधानसभा के गढ़ी कैंट क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गई है।मसूरी में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त और टोंस नदी पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक गणेश जोशी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया.
इस योजनाओं के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में शुरू की गई सभी योजनाओं को जल्द ही पूर्ण कर दिया गया है. पर्यटन क्षेत्र होने के चलते लाखों की संख्या में लोग मसूरी पहुंचते हैं. लिहाजा, क्षेत्र की सड़कों को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा.
वहीं, क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने बताया कि टोंस नदी पर पुल बनाने और ट्यूबबेल के लिए क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे. जिसका आज सीएम द्वारा शिलान्यास किया गया है. इस पुल निर्माण से एक दर्जन से अधिक गांवों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए इलाके में एक ओवरहेड टैंक बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा ।

रिपोर्ट रजत जिला देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।