प्रकरण का निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए: डीएम

झांसी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शस्त्र अनुभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विरासतन प्रकरण, हस्तांतरण प्रकरण का निरस्तारण पूर्ण पारदर्शिता से किया जाए। यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आज 11 प्रकरण निस्तारित किए। इनमें 7 प्रकरण हस्तांतरण के, दो प्रकरण अपराध पीडि़त से संबंधित थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विरासत प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। पत्रावली में सभी अभिलेख पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने अपराध पीडि़त प्रकरण में डीबीवीएल की संस्तुति करते हुए प्रकरण की जानकारी ली। डीएम ने कहाकि सभी प्रकरणों को ऑनलाइन हेतु बेवसाइड पर अपलोड किया जाए। इस मौके पर गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय बहादुर सिंह, प्रशासन हरिशंकर सिंह, एसीएम सुनील कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।