प्रख्यात शायर कैफी आजमी की मूर्ति के सामने जिलाधिकारी ने फिल्म के शुभ मुहूर्त का दिया क्लैप

आजमगढ़- प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद शबाना आजमी इन दिनों अपने पैतृक गांव मेजवां प्रवास करने के दौरान पूरा मेजवां गाव का माहौल फिल्म इंडस्ट्री सरीखा हो गया है। हो भी क्यों न जब शबाना के पैतृक गांव और उनके दिवंगत पिता मशहूर शायर कैफी आजमी पर समर्पित फीचर फिल्म (मी रकस्म) की शूटिंग जो शुरू हुई है । गुरूवार को फतेह मंजिल में प्रख्यात शायर कैफी आजमी की मूर्ति के सामने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने शुभ मुहूर्त का क्लैप दिया । इस दौरान फतेह मंजिल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज गया। शुभ मुहूर्त के बाद शबाना आजमी ने कैफ़ी का मशहूर नारा ‘कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जाएगा’ लगवाया। कैफी आजमी की मूर्ति के सामने मी रकस्म में प्रमुख कलाकार दानिश हुसैन और बेटी के रोल में 14 वर्षिय अदिति शर्मा ने पहला इंस्क्रिप्ट पेश किया। इस दौरान पिता के रोल में दानिश हुसैन आते है इसी दौरान बेटी अदिति शर्मा कहती है कि प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा, गम किसी के दिल में सही गम को मिटाना होगा।पिता और पुत्री के बीच यह संवाद वहां उपस्थित लोगों के लिए काफी रोमांचक था । बेटी के जीवन में तमाम तरह के सामाजिक बन्धन है, बावजूद इसके बेटी समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करना चाह रही है। पन्द्रह से बीस मिनट की इस मुहूर्त शूटिंग के दौरान आजमी परिवार की आँखे नम हो गयी । खास बात यह है कि शबाना आजमी के आग्रह पर जिलाधिकारी की पत्नी अर्चना ने कैमरे को ऑन किया और डीएम ने इस पिचर फिल्म का शुभ मुहूर्त किया। शबाना आजमी के भाई प्रख्यात साइन फोटोग्राफर बाबा आजमी के मुताबित अब्बू के जीवन काल में खुद उन्होने अपने बेटे बाबा आजमी से इजहार किया था कि क्या मेजवां गांव में इस तरह की कोई फिल्म बनाई जा सकती है।अपने पिता शायर कैफी आजमी के जज्बातों के मद्देनजर एवं उनकी ख्वाहिशो को पूरा करने के लिए गांव में इस फिल्म को सूट किया जा रहा है। यह शूटिंग कैफी आजमी की स्वर्ण जयंती से लेकर लँगभग दो माह तक चलेगी। शूटिंग को देखने के लिए काफी सख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रख्यात शायर के स्वर्ण जयंती पर मुझे आज शुभ मुहूर्त करने का जो मौका दिया गया है उससे मुझे बेहद खुशी हो रही है। फिल्म के बन जाने से उनके जीवन से लोग प्रेरित होंगे। शबाना आजमी ने कहा आजमी परिवार के लिए ये सबसे बड़ी उपलब्धि है जो मेजवां गांव में ‘मी रकस्म’ बनाने का मौका मिला है, यह फिल्म पूरी तरह से कामयाब होगी। कैफी आजमी आवाम की आवाज थे और बाबा आजमी इस फिल्म की शुरुवात कर दिए है। यह फिल्म समाज को नई दिशा देने का काम करेगी । बाबा आजमी ने कहा आज से 35 वर्ष पहले मुझसे अब्बा ने कहा था कि क्या मेरे गाव में इस तरह की फिल्म बन सकती है । लेकिन उस समय यह सम्भव नही था ।ये मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि मैंने इस फिल्म को लीड मेजवा से ही किया है। मी रकस्म के मुख्य कलाकार दानिश हुसैन ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि जहाँ इतने अच्छे शायर पैदा हुए मुझे उस गांव में इस फिल्म के मुख्य कलाकार के रोल में काम करने का मौका मिला है। आज इस फिल्म की शुरुआत से कैफी साहब का सपना पूरा हो रहा है। बाबा आजमी की पत्नी तन्वी आजमी ने कहा आजमी परिवार द्वारा बनाई जा रही मी रकस्म कामयाब होगी ।इस दौरान तनवी आजमी के आँखों से आंसू छलक आये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फुलपुर लालित कुमार,नायब तहसीलदार अखिलेश,सोनी,सकील अहमद जोगेंद यादव,गिरिजेश सिह,शिव शंकर सिह,मुकेश सिह,प्रतीक कुमार जायसवाल,वसीम अहमद, अकबर खान,सतोंष जायसवाल साहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।