प्रधानमंत्री ने गरीबो की सेवा की- सांसद:यात्रा के अंतिम दिन विधायक ने गिनाई खूबियां

वाराणसी/पिंडरा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर संकल्प यात्रा के तीसरे व अंतिम दिन व अनेई,चंगवार, विरांव, हसनपुर,बलरामपुर,भीटी,विश्वनाथपुर,कनियर गांव में पदयात्रा की गई।
यात्रा के दौरान आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद मछलीशहर बी0 पी0 सरोज व विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि हमारे देश के प्रधानमंत्री सदैव गरीबो की गरीबी दूर करने की सोचते है।
इस दौरान विस् क्षेत्र के उपलब्धि को भी गिनाया गया। जिसमे 226 करोड़ की लागत से 152 किलोमीटर सड़क का निर्माण, ऋण मोचन कार्यक्रम के अंतर्गत 25 करोड़ 75 लाख रुपये की धन राशि का वितरण तथा बाबतपुर से होकर भदोही मार्ग पर अधिग्रहित भूमि का के बकाया 250 करोड़ राशि किसानों को दी गई। एक दर्जन शुरू होने वाली परियोजनाओं का भी जिक्र किया।
संचालन किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेष पाण्डेय व स्वागत दीपक सिंह व धन्यवाद राकेश मिश्रा ने ज्ञापित किया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम समापन बाबा रामकिलोधर दास के तपोस्थलीय भूमि कनियर में हुआ।
संकल्प यात्रा में यात्रा संयोजक पवन सिंह ,जिला मंत्री डॉ. जे पी दुबे ,अध्यक्ष पिण्डरा दीपक सिंह, संदीप सिंह, अतुल रावत , सर्मेश सिंह,फौजदार शर्मा संतोष सिंह ,बबलु मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।