प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत

आजमगढ़ -आजमगढ़ में बिजली का तार बनाने के लिए पोल पर चढ़े एक प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना देने के बाद भी मौके पर एसडीओ के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर जाम लगाया। इसके चलते हाईवे पर गाड़ियों की कतार लग गयी वहीं जिले के एसपी भी वाराणसी जाते समय फंस गए। बाद में शव को कब्जे में लिया जा सका। आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव में बिजली खंभे में लगा तार खराब हो गया। जिसे आज सुबह रानी की सराय थाना क्षेत्र के अदरसपुर गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन गोविंदा (22 वर्षीय ) बिजली का तार बनाने के लिए पोल पर चढ़ा। इसी दौरान अचानक बिजली आ जाने से उसकी करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के प्रधान ने एसडीओ को सूचना दी लेकिन मौके पर नही पहुंचे। जिसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने पहले कोटिला मंगरावां मार्ग पर जाम लगा दिया और फिर किसी अधिकारी के नहीं आने पर शव को लेकर आजमगढ-़ वाराणसी हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स उनको समझाने में लगी रही लेकिन वह लोग नहीं माने। इसी दौरान उधर से एसपी रवि शंकर छवि मीटिंग में जा रहे थे तो वहां रुके। इसके बाद प्रशासन ने जाम तो खुलवा दिया लेकिन ग्रामीणों द्वारा शव किनारे ही रखा रहा लेकिन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। बाद में शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमोर्टम को भेजा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।