प्रेमिका के घर में प्रेमी को जिंदा जलाया: सदमे से हुई प्रेमी की मां की मौत

*जली हुई हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर

हरदोई- हरदोई के कोतवाली शहर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया था वहां पर रंगे हाथों उसको पकड़ लिया गया उसके बाद चारपाई में बांधकर उसको जिंदा जला दिया गया उसकी चीख सुनकर गांव वालों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों से आजाद कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

मामला कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव का है जहां के रहने वाले राधेश्याम के घर पर रात के तकरीबन 2:00 बजे पुलिस ने दबिश दी और वहां से एक अध जले युवक को बरामद किया गया गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गांव का ही मोनू राधेश्याम की भतीजी से प्रेम प्रसंग करता है तकरीबन 6 साल पहले दोनों ही प्रेमी युगल घर से फरार हो चुके हैं लेकिन तब लड़की के घरवालों ने लड़की को बरामद कर वापस ले आए थे,कल रात फिर मोनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, जिसके बाद घरवालों ने रंगे हाथों उसको पकड़ लिया और फिर घर की कोठरी में उस को चारपाई से बांध कर आग के हवाले कर दिया, लगभग 50 परसेंट जले मोनू की की पुकार सुनकर इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू को आजाद कराया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, गांव वालों का आरोप है कि मोनू के साथ कारित हुई घटना के बाद उसकी मां की सर्वे से मौत हो गई जबकि पुलिस का दावा है कि उसकी मां लंबे वक्त से बीमार चल रही थी बुखार के चलते कल देर रात जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई अलग ही आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि मोनू की मां और इस वारदात के बीच समय का आकलन किया जा रहा है अगर ऐसा कुछ पाया जाता है इस मामले में आगे धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।