फंदे पर लटकता मिला 60 वर्ष वृद्ध का शव:बेटो का आरोप पिता की हत्या करके लटकाया गया शव

*जमीन का विवाद गांव के युवक से चल रहा था क्षेत्रीय लेखपाल, प्रधान पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप

वाराणसी/रोहनिया- रोहनिया थाना क्षेत्र के वन्देपुर गांव में संदिध परिस्थितियों में वृद्ध प्रेमशंकर गौड़ 60 वर्ष ने फांसी लगाकर दी जान । पुत्र रतनलाल ने बताया कि हम बीएसएफ व बड़ा भाई विकाश UP पुलिस में कार्यरत है। हम कुछ दिनों से छुट्टी पे आये हुए थे । हमारे जमीन का विवाद गांव के ही मानिक चन्द्र मिश्र से चल रहा था । जो कि कोर्ट में सारे मामले चल रहे है। गांव के ही गांव प्रधान राज बिहारी पटेल मुहम्मद नईन,लाल मुहमद,लेखपाल विनोद भारतीय , शिव आधार पटेल आते जाते पिता जी को मानसिक प्रताड़ित करते रहते थे । जिसको लेकर हमारे पिता जी बहुत ही चिंतित रहते थे । एक दो बार इसी को लेकर कहा सुनी भी हुई थी । इसके बाद भी लगातार धमकी देना जाति सूचक सब्दो का इस्तेमाल करना लगातार सिलसिला बनाये हुए थे ।जिससे बहुत ही परेशान रहते थे । बीती रात में जब हम लोग भोजन करके अपने कमरों में सोने चले गए तो सुबह देखा कि पिता जी कमरे में नही है। इसके बाद खोजबीन करने लगे । तब गांव के लोगो द्वारा पता चला कि घर से कुछ दूर पे बरगद के पेड़ पर रस्सी से लटकी उनका शव लटक रहा था । आनन फानन में हम लोगो ने इसकी सूचना 100 नंबर पे दी । स्थानिय पुलिस व पीआरवी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया । मृतक के पुत्र रतनलाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव प्रधान , क्षेत्रीय लेखपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ रोहनिया थाने पर नामजद तहरीर दिया है। रोहनिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।