फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आयें लोग:सीएमओ

आजमगढ़ -जनपद में किसी प्रकार के आरोग्य मित्र या आयुष्मान मित्र की नियुक्ति नहीं की जा रही है इस प्रकार के नियुक्ति संबंधी विज्ञापन , फर्जी सूचनाएं एवं लिंक सोशल साईट पर भी वायरल हो रहें है जो पूरी तरह से भ्रामक व असत्य हैं , जनपद के आठ सरकारी अस्पतालों के लिए आरोग्य मित्र को नामित पूर्व में ही किया जा चुका है , मेरे कार्यालय से या शासन के आदेश से फिलहाल इस तरीके की किसी भी नियुक्त के विज्ञापन या उससे संबंधित कोई भी आवेदन लेने का आदेश जारी नहीं हुआ है , ये पूरी तरह से निराधार है आप सभी लोग ऐसी सूचनाओं को प्रसारित करने वालों के खिलाफ़ पुलिस से लेकर मेरे कार्यालय तक को तत्काल अवगत कराएं जिससे ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ़ समय रहते कार्यवाही की जा सके और इन भ्रामक खबरों की रोकथाम हेतु ठोस उपाय किया जा सके।
कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सीएमओ डाॅ रवीन्द्र कुमार ने जनपद के सभी आमजन को उक्त बातें संज्ञान मे डालते हुए बताया कि इस तरीके की कोई नियुक्त का विज्ञापन वर्तमान में ना तो मेरे स्तर से किसी भी समाचार पत्र को जारी किया गया है और ना हीं शासन से इस तरह के किसी भी नियुक्त के विज्ञापन को प्रकाशित करने का मुझे आदेश ही मिला है , उन्होंने कहा कि बाजार में ऐसे फर्जी नियुक्त संबंधी विज्ञापनों की मुझे आज ही जानकारी हुई हैं पता चला है कि बहुत सारे नौजवान जो इन पदो के इच्छुक थे इस प्रकार के फर्जी लिंक या फर्जी फार्म के जरिये आॅन लाईन इंटरव्यू के नाम पर फंस रहें हैं और पैसा तक दे रहें हैं , सुनने में तो यहाँ तक आया है कि गलत लिंक बना करके भी इस तरीके की नियुक्ति हेतु लोगों को गुमराह करके प्रोत्साहित किया जा रहा है जबकि ये पूरी तरह से असत्य एवं निराधार है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि ठीक इसी प्रकार से आयुष्मान भारत के अन्तर्गत भारत सरकार से जारी 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को शामिल किया गया है वर्तमान में ऐसे कोई भी लाभार्थियों की सूची बनवाने का कोई लिंक नहीं बना है जहाँ आॅन लाईन आप आवेदन कर सकते हैं इस प्रकार के लिंक भी पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं ।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित किसी प्रकार की विश्वसनीय जानकारी चाहिए तो मेरे कार्यालय पर लगे नोटिस बोर्ड पे जरूर पुष्टि कर लें या फिर जनपद से निकलने वाले प्रमुख समाचारपत्रों के विज्ञापनों/विज्ञप्तियों को देख लिया करें ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।