बसपाइयों ने मनाया पार्टी के संस्थापक काशीराम का 84 वां जन्मदिन

झाँसी। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व गरीबों और दलितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम का 84वां जन्मदिवस आज सांईमंगलम विवाह घर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कांशीराम के बताए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों व सिद्धांतों को अपनाने का आवाह्न किया।

बसपाईयों ने कार्यक्रम में शानदार केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि काशीराम ने अपना पूरा जीवन दलितों के लिए संघर्ष में गुजार दिया। ऐसे महान व्यक्ति ने कभी किसी राजनैतिक दल की लालसा नहीं की। उन्होंने दलितों की आवाज को बहुत ऊपर तक पहुंचाया। उनके कारण ही आज दलितों को समाज में सम्मान मिल सका है। ऐसे महान व्यक्ति के सादा व त्यागपूर्ण जीवन को आज सभी नमन करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर बुंदेलखंड लालाराम अहिरवार, जितेंद्र शंखवार एवं जगजीवन अहिरवार, कैलाश साहू पूर्व विधायक, जुगल किशोर कुशवाहा लोकसभा प्रभारी झाँसी-ललितुपर, सीताराम कुशवाहा पूर्व झाँसी विधानसभा प्रत्याशी, घनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद, संजय वाजपेयी वरिष्ठ बसपा नेता, बृजेश जाटव, वाहिद हुसैन, तबरेज मंसूरी महानगर उपाध्यक्ष, आनंद साहू नगर अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना पाली, सुरेंद्र श्रीवास, संतोष राज वर्मा, प्रागीलाल अहिरवार, रामबाबू चिरगईयां, महेश गौतम पार्षद, उमेश जोशी पार्षद, रामप्रकाश मामू सहित सैकड़ों बसपाई व काशीराम के अनुयाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अहिरवार ने की। संचालन साबिर ने किया।

-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।