बाल दिवस पर क्षेत्र के स्कूलों में हुए विविध कार्यक्रम

वाराणसी/पिंडरा- बाल दिवस पर क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलों में विविध कार्यक्रम हुए।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबतपुर में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमे छात्र व छात्राओ द्वारा लड़कियों की शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता पर अनेक लाभप्रद व प्रभावी प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। किरण सोसाइटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता संकुल प्रभारी राजेश कौल, संचालन श्रवण कुमार व धन्यवाद आशीष शुक्ला ने ज्ञापित किया।।कार्यक्रम में लालजी पांडेय, रीना सिंह, ग्राम प्रधान राजेश यादव,गणेश कुमार,अभिषेक सिंह, संदीप श्रीवास्तव, मनीष दुबे रहे। वही सैरागोपालपुर , पिण्डराई जमापुर , सिंधोरा व मंगारी समेत अनेक परिषदीय स्कूलों में कार्यक्रम हुए। इस दौरान भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प0 जवाहर लाल नेहरू के कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
*वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*
फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें दौड़, लम्बी कूद, ऊची कूद, रस्साकशी, रिले व बाधा दौड़ समेत अनेक प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व भारतीय ओलम्पिक कोच नन्हे सिंह व वेटरन एथलेटिक्स व स्वर्ण पदक विजेता सत्यनारायण सिंह ने किया। इस दौरान सारेगामापा लिटिल चैम्स के ऑडिशन में चयनित विद्यालय की छात्रा विदुषी वर्मा को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह व स्वागत प्रबन्धक संदीप सिंह व संचालन मधु पाठक व धन्यवाद प्राचार्य रामानुज यादव ने ज्ञापित किया।इस दौरान सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।