बिजली बिल जमा वाहन से बाइक से धमके बदमाशों द्वारा लूटा गया लाखों का कैश

आजमगढ़- आज़मगढ़ के अतरौलिया थाना के मदियापार मोड़ के समीप शुक्रवार दिनदहाड़े विद्युत विभाग के सचल बिजली बिल जमा वाहन से बाइक से धमके बदमाशों के द्वारा लाखों का कैश लूट फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बताया गया कि करीब 20 दिनों की वसूली के धन को लेकर लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध बताती रही। शाम तक मामला लूट का नहीं बल्कि एक कर्मचारी की लापरवाही का निकला। पुलिस के अनुसार करीब 2 बजे शिकायतकर्ता सुनील सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी जमीन दशाव थाना अतरौलिया ने डायल-100 पर काल करके बताया कि उसका 1 लाख 65 हजार रूपये किसी ने लूट लिया है। सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया और क्षेत्राधिकारी बूढनपुर पहुचे तो जानकारी हुई कि शिकायतकर्ता एक प्राइवेट आदमी है तथा वह बिजली बिल की वसूली कर जमा करवाता है। दिनांक 21/05/2019 से लेकर दिनांक 07/06/2019 का उसके पास बिजली वसूल के 1 लाख 65 हजार रूपये था उसको लेकर वह अपने मारूती कार से जमा करने जा रहा था। जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि वादी अपनी कार से जा रहा था बैग सरककर सीट के नीचे चला गया जिस पर वादी ने घबराकर पुलिस को सूचित किया जांच में पैसा सीट के नीचे पाया गया लूट की सूचना झूठी पाई गई है। अतरौलिया के कुछ इलाके में विद्युत विभाग ने ठेके गाँव गाँव में उपभोक्ताओं से बिल वसूली का कार्य ठेके पर दिया है। इसमें नियम है कि सार्वजनिक अवकाश के बाद भी 3 दिन से ज्यादा बिल वसूली का धन ठेकेदार नहीं रख सकता है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।