बिधुत लाइन में होता था फाल्ट: समस्या से निजात पाने सामूहिक तीन गांव के लोगो ने काटे पेड़

•तारादेही वन परिक्षेत्र में काटे गए 150 से अधिक पेड़
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- तारादेही वनपरिक्षेत्र में इन दिनों हरे भरे पेंडो को काटे जाने का मामला सामने आया है जहां पर तारादेही क्षेत्र की जामुन बीट में खुले आम हरे भरे पेंडो की कटाई गांव के लोगो के द्वारा सामूहिक रूप से कर दी गई।आपको बता दें की जामुन बीट में 150 से भी अधिक मात्रा में पेड़ों को काटा गया है।

क्या है मामला:-
तारादेही वन परिक्षेत्र से होकर गुजरने वाली विद्युत लाइन में अक्सर पार्ट बना रहता था यह विद्युत लाइन जामुन एवं आसपास के ग्रामों में विद्युत की सप्लाई उसके द्वारा की जा रही थी लेकिन अक्सर लाइन में फाल्ट बना रहता था जिसकी शिकायत पूर्व में भी गांव के लोगों के द्वारा की गई विद्युत विभाग के द्वारा समस्या हल ना करने के कारण गांव के लोगों ने एक साथ चलाया कर विद्युत लाइन में फाल्ट बना रहे पेड़ों को जामुन, पिंडरई, आमखोई के लोगो के द्वारा काट दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुन बीट में आज सुबह सात बजे के बीच में तीन गांव के लोगों द्वारा यह पेडों को कटा गया है।
इनका कहना है की
जामुन बीट में आज सुबह के समय पिंडरई,आमाखौई,जामुन तीनों गांव के लगभाग 70 लोगों के द्वारा वनों की कटाई की गई है। लेकिन सामूहिक कार्यवाही नही की जा सकती। जिसकी जांच चल रही है उकसाने बाले दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
(सतीश पारासर तारादेही रेंजर)
– विशाल रजक दमोह,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।