बिस्मिल्लाह खान की जयंती पर हुई अनदेखी! नहीं पहुँचा कोई बनारसी संगीत घराने से

वाराणसी। भारत रत्न मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान की 102 जयंती सिगरा के फातमान स्थित उनके दरगाह पर आज मनाया जा रहा था जिसमें वाराणसी जिले के जिला अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आर के भारद्वाज एवं प्रभारी, सांस्कृतिक केंद्र से श्रद्धांजलि देने डॉ यशवंत सिंह राठौर पहुंचे पर बनारस के संगीत घराने से कोई संगीतकार नहीं पहुँचा|
जबकि एक विदेशी कंपनी गूगल ने बिस्मिल्लाह खान के जयंती पर अपने होम पेज पर डूडल बना कर सम्मान देने का काम किया |
भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान के 102 जयंती के अवसर पर सिगरा स्थित फातमान पर उनके कब्र पर लोगों का तांता लगा रहा कोई हनुमान चालीसा, सुन्दरपाठ, दुआख्वानी, कुरानखानी कर श्रद्धांजलि देकर याद किया गया |
बिस्मिल्लाह खान के सबसे छोटे पुत्र नसीम हुसैन ने बताया की आज उनकी जन्मतिथि है उनके जन्म तिथि पर फातिया, हनुमान चालीसा पढ़ा गया | खान साहब के चाहने वाले तथा बनारस के जिलाधिकारी , एसएसपी साहब एवं सांस्कृतिक विभाग से अधिकारी , हम लोग गूगल वालो को धन्यवाद देंगे कि सारी दुनिया को पता चलेगा की 21 मार्च को बिस्मिल्लाह खान की जन्म तिथि है रही यहां की स्थानीय लोगों की बात तो कहे तो उनकी व्यस्था हो सकती है आते तो हम लोगों को अच्छा लगता |

डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि जो भी दुनिया में संगीत को जानता है वो उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को जानता है वो हमारे देश के गौरव थे वो वाराणसी जनपद के पहचान उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के भी नाम से जानते है | उनके परिवार एवं शागिर्द लोग भी उनके तरह उनका नाम भी रोशन हो

बिस्मिल्लाह खान के पौत्र ने बताया कि ये यही दारगेह फातमान है जहां
मोहर्रम की पाँच औऱ आठ तारीख को मोहर्रम की नवें खानी पेश करते थे यही पर 2006 में सुपुर्दे खाक किया गया 21 मार्च को उनका जन्मदिन मनाया जाता है| दिल्ली से आये नरेंद्र गुप्ता ने आज हनुमान चालीसा रामायण का पाठ किया | बिस्मिल्लाह खान के पौत्र ने कहा कि हम लोगों को विश्वास था इस बार कोई मंत्री आएगें पर कोई नहीं आया जबकि पिछली बार मेयर रामगोपाल मोहले ने कहां की एयरपोर्ट पर काम चलने के वजह से कोई नहीं आ पाए हैं |
सर्च इंजन गूगल से मेरी 25 दिन पहले मेरी बात हुई थी उन्होंने कहाँ की खान साहब के जन्मदिन पर हम लोग गूगल डूडल बना कर बधाई देना चाहते है आप लोगों की इजाजत चाहते है तब मैंने कहा बिल्कुल आप लोग करिये उनके सम्मान के किये है हम लोगों को अच्छा लग रहा है हम लोग बहुत खुश है।

रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।