बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो रही संचालित

बिहार: (हाजीपुर)वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड के मदरसा इस्लामीया, अम्मामौरी में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के प्रोग्राम के मोताविक मदरसा इस्लामीया में शांतिपूर्ण से परीक्षा संचालन हो रही है,वही मंगलवार को प्रथम पाली में फ़ारसी एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की बच्चों ने परीक्षा दीया,कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सेंटर प्रधान अब्दुल क़ैयुम साहब एवं शिक्षक मुफ़्ती सलाम कश्मी,मौलान अनवर रहमानी,मास्टर मोज्फ्फर आलम,रूबी परवीण पुरी तरह निगरानी कर रहे थे,
मालूम हो की मदरसा इस्लामीया में 108 लड़का एवं 112 लड़कियाँ,कुल परीक्षार्थियों की संख्या 320 है,वही लड़कों के तुलना में लड़कियों की संख्या ज़्याद है,सेंटर सुप्रीडेंट ने बताया के कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें इस बार की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा,जबकि कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए शिक्षक व कर्मियों को पुरी तरह से मुस्तैद किया गया है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।