बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

मितौली खीरी- बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता न्याय पंचायत सांडिलवा के प्रभारी राम प्रकाश त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्राथमिक विद्यालय पथरा में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक की टीम प्रथम स्थान दरी व द्वतीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा वही बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दरी विद्यालय तथा द्वितीय स्थान पिपरझाला विद्यालय ने प्राप्त किया है।
दूसरी तरफ प्रथमिक स्तर पर सुलेख प्रतियोगिता में रेवाना कि शिवानी प्रथम स्थान,द्वतीय क्षमा मौर्य उच्च प्रथामिक की दीपांजलि प्रथम एकता शुक्ला द्वतीय स्थान पर रही हैं।
लंबी कूद जूनियर प्रतियोगिता में बालकों में विकास चौहान दरी प्रथम स्थान पर तथा सुधांशु शुक्ला द्वितीय स्थान पर पथरा बालिका वर्ग लंबी कूद में पथरा प्रथम स्थान रोहिणी तथा द्वितीय स्थान पर रामजती दरी लंबी कूद में प्राथमिक पथरा के राम रूप प्रथम तथा योगेश कुमार मगही द्वितीय वही बालिका सुमन देवी गाजीपुर प्रथम कुसुम पथरा द्वितीय स्थान पर रही हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में 50 मीटर दौड़ में जीतू गाजीपुर प्रथम स्थान शोभित मिन्नापुर द्वितीय स्थान तथा कर्मवीर पथरा तृतीय स्थान पर रहे हैं वहीं बालिका वर्ग में चांदनी गाजीपुर प्रथम स्थान,रुचि ओसरी द्वितीय कुसुम पथरा तृतीय 100मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय में प्रथम सज्जन गाजीपुर,द्वितीय अरुण तृतीय रामरूप पथरा ।
वहीं लड़कियों में प्रथम कुशुम द्वतीय मोनी गाजीपुर राजकुमारी तृतीय 100 मीटर जूनियर में प्रथम संजय द्वतीय शिवपूजन तृतीय प्रशांत बालिका काजल प्रथम मरियम, द्वतीय,अनामिका तृतीय 200 मीटर में जितिन प्रथम,वैभव द्वतीय,चमन तृतीय,बालिका वर्ग में प्रथम शुभी,द्वतीय शिवांगी,तृतीय शिवांगी, 400मीटर दौड़ में बालक वर्ग में विकास प्रथम,सुधांशु द्वतीय,सूरज तृतीय बालिका वर्ग में रामजती प्रथम,रोहिणी द्वतीय ,गोल्डी तृतीय पर रहे।
सभी खेल प्रतियोगिता खेल शिक्षक मुनेश कुमार ,शिवमंगल यादव, सुनील कुमार ,नरेंद्र वर्मा की देखरेख में सम्मपन्न हुई।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।