ब्लॉक कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का किया गया आयोजन

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- ब्लॉक सभागार में ब्लॉक की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मीरगंज विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा ने प्रदेश सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांव के आसपास हो रहे विकास कार्य की जागरूकता के बारे में क्षेत्र की जनता को बताने को कहा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि लंबे समय से रुका हुआ काम बड़ा तेजी से चल रहा है। हम लोग लगातार काम रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं गांव के हर व्यक्ति को लाभान्वित कर रही हैं सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें विकास की गंगा बहेगी जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख पति सत्येंद्र यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत से जो धन प्राप्त हो रहा है उसे बिना पक्षपात के विकास किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान उनकी प्रथम प्राथमिकता है ब्लॉक प्रमुख प्रीति यादव ने कहा हम सबकी पहली प्राथमिकता है जो भी काम करे भावना से काम करें और विकास के मामले में यह क्षेत्र बहुत आगे जाएगा क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनीश ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार की शिकायत की उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट की योजना तो बहुत सारी है लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर उनका पात्र बच्चों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने को कहा को जो माल बच्चों को मिलना चाहिए वह जानवरों को मिल रहा है जनकजगीर के बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र सिंह बताया कि हमारे गांव में स्कूल में 1 साल से फल वितरण नही किये गए हैं। और 8 दिन मैं खाना मिलता है बच्चों को 100 ग्राम तेल में 80 बच्चों का खाना छौंका जाता है। प्रधान चमन सिंह वेदपाल सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्या पर भी इस सदन को ध्यान देना चाहिए बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के संदर्भ में कहा कि सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य हो या प्रधान हो सभी की जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों पर नजर रखें।कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्रवीर सिंह ने किया। बैठक में 95 लाख के विकास कार्यों के समस्त क्षेत्र के पास हुये। बैठक में मीरगंज बिधायक डॉ डी सी वर्मा विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति यादव ,जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र सिंह यादव वी0डी0ओ0 एम आई खान कृषि विभाग से रविंद्र सिंह एवं प्रमोद कुमार शाक्य, सहकारिता कोऑपरेटिव से एडीओ महावीर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुरेंद्र सिंह ,नलकूप विभाग से एम् आई चरनसिंह बाल विकास से इन्द्रा परमार, संपूर्ण स्वच्छता अभियान से छत्रपाल गंगवार एडीओ पंचायत ,समाज कल्याण विभाग से एडीओ भगवान दास ,समस्त ब्लॉक क्षेत्र के बीडीसी मेंबर एवं प्रधान व व्लाक के कर्मचारी गण मौजूद रहे अंत में ब्लॉक प्रमुख प्रीति यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।