मतदाताओं को जागरूक कर मत प्रतिशत बढ़ाने के संबंध मेँ स्वैच्छिक संगठनों की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली- बरेली मेँ मतदाताओं को जागरूक कर मत प्रतिशत बढ़ाने के संबंध मेँ स्वैच्छिक संगठनों की बैठक एस वी इंटर कॉलेज में सिविल डिफेन्स के तत्वाधान मेँ संपन्न हुई। जिसमे काफ़ी संख्या मेँ NGOs ने प्रतिभाग कर बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किये। रामपुर गार्डेन, राजेंद्र नगर, मॉडल टाउन, आकाशपुरम कॉलोनी, गांधीनगर आदि मेँ मतदानका प्रतिशत कम होने, जनमानस को जागरूक करने, कोचिंग संस्थानों व hospitals मेँ फ्लेक्सी लगाने कि पहले मतदान फिर जलपान का प्रचार करने, महिलाओँ की किटी पार्टी मेँ विचार करने पर गंभीर चर्चा हुई। श्री वी सी श्रीवास्तव उप निदेशक युवा कल्याण विभाग &श्री अशोक गौतम उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने चुनाव आचारसंहिता व मतदान 90% करने मेँ सहयोग की अपेछा की और DM व CDO के निर्देशों से अवगत कराया l..श्री राजीव शर्मा चीफ वार्डन, श्री चन्द्र प्रकाश ठाकरे, श्री वीर सक्सेना, श्री धीरज मेहंदीरत्ता,श्रीमती गीता शर्मा ने 22अप्रैल की रात दिए जलाने, श्रीमती आसिया अली, श्रीमती गीता जौहरी,श्रीमती प्रवीण भंडारी,श्रीमतिपिंकी, श्रीमती ग़िज़ाला, श्रीमती रजनी, श्रीमती मीना सोंधी ने बहुमूल्य विचार रखे और एक स्वर मेँ कहा कि 90% मतदान कराने मेँ सहयोगी होंगे और बरेली का नाम देश /प्रदेश मेँ आगे रखेंगेl बैठक का संचालन सलमान ज़मीर और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्री संदीप इंदीवर ने किया और मतदान शपथ के बाद बैठक का समापन हुआ ।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।