मध्यप्रदेश :नौरादेही अभयारण्य में सागौन की अवैध कटाई पर लीपापोती का प्रयास

*जवाब देने में कन्नी काट रहा है वन विभाग का अमला
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- नौरादेही अभयारण्य में सागौन के वृक्षों की अवैध कटाई के मामले की लीपापोती तेज हो गई है इसमें कोई अभयारण्य के उच्च अधिकारी भी शामिल होने की चर्चा है सूत्रों के अनुसार नौरादेही रेंज के अंतर्गत भडरा में सागौन के 100से अधिक वृक्ष पिछले सप्ताह के दौरान काटे गए इसमें अने वृक्षों की ठूठों को जलाकर और खुद कर कटाई का प्रमाण नष्ट कर दिया गया है इसके बावजूद भी अभी भी बड़ी संख्या में कटे हुए सागौन के वृक्षों के ठूंठ आज भी जंगल में दिख रहे हैं बताया जाता है की पछले दिनों डीएफओ के निर्देश पर नौरादेही के भडरा वीट की कटाई का निरीक्षण किया गया था लेकिन निरीक्षण टीम को गुमराह कर ऐसे स्थानों पर नहीं ले जाया गया जहां सबसे अधिक मात्रा में कटाई हुई थी कुछ ही स्थानों की ठूठों की जांच कर मामले में पर्दा डाल दिया गया नौरादेही की अनेकों वीटो में भी हरे भरे वृक्षों की कटाई की गई इसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों को की गई थी लेकिन जांच टीम द्वारा जांच के दौरान खानापूर्ति कर मामले में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है बताया जाता है कि पूरे मामले की वन मंत्रालय में भी शिकायत की जा रही है नौरादेही रेंज में शासन द्वारा लाखों रुपए हर महीने खर्च किए जा रहे हैं वन अधिकारियों द्वारा पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा के नाम पर हर माह लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं बावजूद इसके भी प्रतिबंधित अभयारण्य होने के बावजूद भी वहां वन माफिया सक्रिय हैं इससे यहां पदस्थ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा होता है रेंजर एम गवले से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो वे पत्रकारों को देख कर अपने कार्यालय में अंदर चले गए और दरवाजा लगा लिया।आने को आवाज देने के बाद भी वह करीब3घंटे तक वाहर नहीं निकले।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।