महाराजा बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदाई समारोह किया गया आयोजन

वाराणसी- महाराजा बलवंत स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर राजातालाब में शिक्षाशास्त्र विभाग के छात्रों का विदाई समारोह आयोजन किया गया
जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्रश्रीवास्तव डाक्टर अखिलानंद सिंह ,डाक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह ने किया वही विद्यायल का प्रचार्य देवेन्द्र नाथ पाण्डे ने दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।।
वही प्राचार्य को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित गया तथा विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हमारे बच्चे जहा भी कही जाए अपने विद्यालय व अपने प्रदेश का नाम रोशन करे साथ हम लोगो का मान बढ़ाये वही मेरे लिए गुरु दक्षिणा होगा और छात्रों को अपना आशीर्वाद दिए
वही शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव को भी स्मृति व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष ने कहा कि गुरु शिष्य का सम्बंध अटूट रिश्ता माना जाता है इसलिए गुरु शिष्य का सम्बंध समाज के लिए अच्छा माना जाता हैं, तथा हम अपने सभी छात्रों से ये ही कहना चाहूंगा कि आप कहि भी रहे हमारा आर्शीवाद हमेशा आपके साथ रहेगा।
विदाई समारोह में जूनियर छात्रों अपने सीनियर छात्रों का नम्र आखो से विदा किये तथा जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों ने फेयरवेल में खूब मस्ती किये।
मिस्टर फेयरवेल केलिए चुने गए रविन्द्र पांडे व मिस फेवरवेल के लिए काजल जायसवाल को चुना गया तथा दोनों लोगो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
वही कार्यक्रम का संचाल जूही गुप्ता व नम्रता ने किया।।
मुख्य रूप से कार्यक्रम शामिल काजल ,शशि केशरी उषा यादव रोजी बनो अनिता पटेल ,रीना बनो सीमा पटले मीरा पटेल छाया वर्मा अन्नू सिंह ज्योति दुबे साधना पटेल श्वेता गुप्ता
नीरज पमंतोष,विजय,शिवसागर ऋषभ
रामसरन,अभय, रोहित, आशीष, वारिस,
सालनि, ज्योति राय, ज्योति सिंह प्रियंका शर्मा सीखा राय, संजू पटेल सीखा यादव सरिता पटेल, सुमन इत्यादि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।