महोत्सव में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा: जिला विज्ञान क्लब की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-जिला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया।जल संरक्षण एवं जल संकट के लिए वैज्ञानिक समाधान और नवाचार हेतु द्वितीय दिवस में जिला अधिकारी बरेली वीरेंद्र कुमार सिंह ने भविष्य में उत्पन्न समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सदन को बताया कि यदि हम अंधाधुंध भूगर्भ जल का दोहन करते रहेंगे तो निश्चित ही आगे आने वाले समय में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।लगातार गिरते भूगर्भ जल के स्तर को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की।बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल देखकर उनकी सराहना की।सदन में उपस्थित सभी वोटर्स से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की।
कवि रोहित राकेश के द्वारा मतदान करें मतदान करें… कविता के माध्यम से संदेश दिया गया।जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से नवप्रवर्तन एवं अन्वेषण को लेकर किए जाने वाले प्रयासों को प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाने वाले पुरुस्कारों के विषय में बताया।पीलीभीत से आये लक्ष्मीकांत शर्मा ने जिलाधिकारी के कर कमलों से विज्ञान ज्योति प्रज्ज्वलित कराई।संचालन की जिम्मेदारी राहुल यदुवंशी ने निभायी और जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया।विज्ञान प्रश्नोत्तरी,निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल पहनाए गए और नकद पुरस्कार के रूप में धनराशि के साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिए गए।रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल के अध्यक्ष एवं हजारों शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले पूर्व डाइट प्रवक्ता इंद्रदेव त्रिवेदी के साथ ही भारत सेवक समाज के कृष्ण स्वरूप सक्सेना,सूरी जी,औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य,नरोत्तम पाठक,प्रीति चौधरी,गोपालकृष्ण कपूर,धर्मवीर गंगवार,संजीव सिंह सहित जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।