मार्टीनगंज में खाली प्रमुख पद पर चुनाव शान्ति पूर्वक भारी पुलिस बल की देख रेख मे हुआ सम्पन्न

आजमगढ़- मार्टीनगंज स्थानीय विकास खण्ड में खाली प्रमुख पद पर चुनाव शान्ति पूर्वक भारी पुलिस बल की देख रेख मे सम्पन्न हुआ ।चुनाव सुबह 11 बजे प्रारम्भ होकर तीन बजे शाम तक चला ।कुल 97 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 94 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । तीन सदस्य जो अपना वोट डालने नहीं आये पहले प्रमुख का चुनाव लड़ने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार सिंह आमगांव,दूसरे क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता बरौना पट्टी सेकेंड तथा तीसरे क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकिता नरवें रहे ।
कुल क्षेत्र पंचायत सदस्य — 97
कुल पड़े मतों की संख्या — 94
गौरव सिंह को मिले मत — 49
मनोज कुमार सिंह को
मिले मतों की संख्या — 37
अबैध मतों कीसंख्या — 08
प्रमुख पद के प्रत्याशी गौरव सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार सिंह को 12 मतों से पराजित किया । मनोज कुमार सिंह के खिलाफ किसी मामले में गैरजमानती वारंट जारी होने के कारण मतदान मे हिस्सा नहीं ले सके । एआरओ साहित्य निकष सिंह ने मतगणना के बाद गौरव सिंह को बिजयी घोषित करते हुए कहा कि विजयी होने का प्रमाण पत्र जिले से मिलेगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी फूलपुर रविशंकर प्रसाद , उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज आशाराम यादव , खण्ड विकास अधिकारी प्रेम चन्द राम , प्रभारी विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह , थानाध्यक्ष बरदह श्री धर पाण्डेय , थानाध्यक्ष सरायमीर एस के तोमर, थानाध्यक्ष पवई संजय कुमार साथ ही पुलिस तथा पीएसी के जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्बहन किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।