मुगलसराय के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ऊपर लहराता रहा फटा हुआ तिरंगा

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद के डीडीयू नगर से है जहां मुगलसराय के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ऊपर फटा हुआ तिरंगा लहरा रहा है इतना ही नहीं 24 घंटे लहराने वाले इस तिरंगे का रंग भी फीका पड़ गया है साथ ही उसमें अशोक चक्र भी नहीं दिख रहा। इस संबंध में जब रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने पर तिरंगे को बदलने की बात कही है।मामला नेशनल फ्लैग कोड आफ इंडिया से जुड़ा है इसके तहत सरकारी भवनों पर 24 घंटे लहराने वाले राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी किए गए है जिनके तहत झंडा के स्थान पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था होने के साथ ही झंडा न तो फटा होना चाहिए ना ही उसका रंग सुनील होना चाहिए। बावजूद इसके रेलवे अधिकारियों के लापरवाही के चलते पिछले कई दिनों से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ऊपर यह तिरंगा फटा हुआ लहरा रहा है। मीडिया में खबर आने के बाद रेल अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में झंडे को बदलने की कवायद में जुट गए हैं।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।