मॉडल स्कूल के आदित्यराज का इंस्पायर अवॉर्ड से हुआ चयन

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – करंट लगने से होती है मौतें तो 10वीं के छात्र ने बिजली के खम्भों का सुरक्षा कवच बना दिया इस सुरक्षा कवच का मॉडल बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सामने आया है इस मॉडल को बनाने का विचार भी छात्र को तब आया जब उसने यह जाना की करंट लगने से रोज हजारों मवेशियों की एवं लोगों की मौत होती है
मॉडल स्कूल के 10वीं के छात्र आदित्यराज तिवारी का मॉडल कचरे से विधुत उत्पादन का चयन महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए किया गया।इस प्रतियोगिता में दमोह से 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें तेन्दूखेड़ा ब्लॉक से आदित्यराज तिवारी का चयन हुआ है आदित्यराज को उसकी इस उपलब्धि पर मॉडल स्कूल के प्राचार्य केएल चौकसे शिक्षक स्वदेश नेमा अजय जैन सुदीप जैन सुखराम अहिरवार संतोष अस्थाना एवं स्कूल के सभी शिक्षकों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी गई है।

मॉडल स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस:-

नगर के मॉडल स्कूल में 10जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर मॉडल स्कूल में प्राचार्य केएल चौकसे द्वारा छात्र छात्राओं को हिन्दी के महत्व के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि हिन्दी विष्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और अपने आप में एक समर्थ भाषा है विश्व में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है इस कार्यक्रम में विधालय के छात्र छात्राओं व स्टॉफ मौजूद रहा।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।