युगल सिंह उच्च विधालय के संस्थापक की 12वीं पूण्य तिथि पर समारोह का हुआ आयोजन

बिहार: (हाजीपुर )वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड अंतर्गत हरपुर बेलवा ग्राम के युगल सिंह उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व रामवृक्ष सिंह की 12 वी पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पंडित एवं संचालन विद्यालय के शिक्षक जय शंकर दिवेश व सुजीत कुमार मिश्रा ने किया। सर्व प्रथम अतिथि ने रामवृक्ष सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्याक्रम की शुरूआत महुआ अनुमंडल भूमि सुधार अपर समहर्ता कुमार रविंद्र एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मालती कुमारी,पूर्व प्राचार्य वैधनाथ सिंह प्रभाकर,जगर्नाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजलित कर किया।विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं संस्थापक परिवार के सदस्य सह विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक हरी शंकर सिंह द्वारा स्वागत भाषण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीएलआर कुमार रवीन्द्र ने कहा की जिस प्रकार रामवृक्ष बाबू ने अज्ञागता को प्रास्त करने के लिए विद्यालय की स्थापना की , उसी प्रकार आज हम सभी लोग मिल कर अपने शिक्षा के मध्यम से स्वच्छाता का अलग जलाकर समाज में नए संदेश देने का काम करें। वही समारोह में अपने विचार वयक्त करते हुए महुआ डीएसपी मालती कुमारी ने कहा कि शिक्षा को आज सही अमली जामा है तो लड़कों को बाइक एवं लड़कियों को मोबाइल देना बंद करें, तभी समाज आगे बढ़ पायेगी व सामाजिक बुराइयाँ खत्म होगी। श्रद्धांजलि सभा के संबोधित करने वालों में वैधनाथ सिंह प्रभाकर,पूर्व प्रधानाध्यापक हरी शंकर सिंह,रँधीर कुमार वीमलेन्द्र,सुधीर कुमार मलाकार,जगरनाथ चौधरी,उमाशंकर सिंह,सुबोध सिंह,समीर सौरभ उर्फ प्रिंस कुमार,शीवम कुमार,हरी शंकर सिंह,के अलावह सैंकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।