रंगदारी न देने पर प्राइवेट स्कूल के संचालक पर जानलेवा हमला

*प्राइवेट स्कूल के संचालक हुए मारपीट में जख्मी चल रहा है सदर हॉस्पिटल में इलाज

*संचालक की पत्नी के आवेदन पर मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज

बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के धोक रहा पंचायत अंतर्गत भलुई गांव में रंगदारी नहीं देने पर तेज हथियार से मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर प्राइवेट स्कूल के संचालक राजेश कुशवाहा की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है ।उसने बताया है कि उसके ही गांव के धीरेंद्र महतो द्वारा उसके पति राजेश कुशवाहा से पांच लाख की रंगदारी मांग कर रहे थे उसके पति आर के इंटरनेशनल स्कूल नानोसती के संचालक है स्कूल अच्छा चलता है जिसको लेकर रंगदारी मांग की थी ।रंगदारी नहीं देने पर गुरुवार के दिन सुरेंद्र महतो, राजा कुमार,एवं मुन्नी देवी,हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुसकर उसका हाथ पकड़कर बेइज्जत करने के लिए साड़ी खींच दिया एवं धमकी दिया कि तुम्हारा पति कहां है 5 लाख रुपया मंगवा दो नहीं तो जिंदा नहीं छोडूंगा और वे सब पटक कर मारने लगा तभी उसके पति वहां बचाने के लिए आए तो धूरेंद्र महतो जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिए फरसा से उसके पति पर सिर से हमला कर दिए जिसका उनका सिर फट गया एवं लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये वहीं राजा कुमार द्वारा जान से मारने के लिए से दबिया से उसके सर पर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।मारपीट कर ही रहे थे तब तक उनके भसुर महेंद्र महतो बचाने के लिये आये तो धुरेन्द्र महतो ने जान मारने के नियत से उनके सर पर भी फरंसा चलाया जिससे वे भी लहूलुहान हो गये इसी बीच उनके घर में मुन्नी देवी घुसकर लाठी से मारपीट करने लगी।वही तीनो मारपीट कर अधमरा कर घर के कमरे में घुसकर अलमीरा से पचास हजार नगद जो घर बनवाने के लिए रखा गया था लेकर चले गये साथ ही सोने की सिकड़ी 2 जोड़ी पायल, कान में सोने का टॉप्स ,जिसका कीमत करीब 70 हजार है तीनों ने लूट कर निकल गये। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि पीड़िता किरण देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।