रक्तदान करके मनाया जन्मदिन: ज्योति शर्मा के 18वें जन्मोत्सव पर 46 युवाओं ने किया रक्तदान

हरियाणा/ रोहतक- महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान केन्द्र रोहतक के सहयोग से युवा समाजसेवी पं. लोकेश शर्मा की छोटी बहन ज्योेति शर्मा के 18वें जन्मोत्व पर स्वामी परमानंद धर्मार्थ ट्रस्ट एवं आपके साथ सामाजिक संस्था द्वारा इमसार, परिसर में पं. विजय कुमार वृजवासी एवं कथा व्यास गोकर्ण भूमिपूत्र पं. नितिन वत्स के सान्निध्य में स्वैच्छिक रक्तदान उत्सव आयोजन किया। जिसमें मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा आई.टी. विभाग के प्रदेश प्रमुख एवं इण्डिया स्पोर्ट्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण घुसकानी की अनुपतिस्थि में उनके छोटे भाई विशाल घुसकानी, विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत सिंह बूरा डायरेक्टर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान केन्द्र, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कवि वीरेन्द्र मधुर एवं सीएलजी उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, युवा समाजसेवी पं. शमशेर वत्स सुरहेती रहे। पं. विजय कुमार वृजवासी ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा सर्व लोकस्य जननी सर्व सौख्यप्रदायिनीय, सर्वदेवमयीमीशां देवीमावाहयाम्यहम् ।। कन्या की सर्वजगत को जननी देती है। यह महालक्ष्मी का रूप है। इस शब्दों को चरित्रार्थ करते हुए आज विद्यार्थी ज्योति शर्मा अपने जन्मदिवस का रक्तदान उत्सव से खास बना दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि लड़कियांे को अपने जन्मोत्सव पर रक्तदान उत्सव का आयोजन बहुत प्रशंसनीय है। हमें अपने अपनी युवा पीढ़ी में रक्तदान की भावना से समाज मंे एक अच्छा संदेश दे सकते हैं। रक्तदान संयोजक डॉ. कर्मबीर श्योकन्द, पं. लोकेश शर्मा, प्रो. मुकेश धुन्ना, प्रो. प्रदीप अहलावत, पं. लोकेश शर्मा ने रक्तदाताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम अध्यक्ष जे.पी.गौड़ व पं. लोकेश शर्मा ने बताया पीजीआईएमएस ब्लड बैंक से डॉ. अनु फौगाट के नेतृत्व में जिला रेडक्रास के सहयोग से 55 लोगों ने रक्तदान फार्म भरे जिसमें 10 लड़किया में एच.बी. कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर सकी। संस्था द्वारा इमसार अधिकारियों को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वाले में मनीष ने 10 वीं, अभिषेक ने 9 वीं, प्रवीन ने 8वीं, नवीन ने 7वीं, अनिल ने 4वीं, राहुल ने 3वीं, रविन्द्र 2वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पं. लोकेश शर्मा, सुन्दर जेटली, विक्रम कुमार, विनोद नेहरा, डॉ. कर्मबीर श्योकन्द, प्रो. मुकेश धुन्ना, प्रो. प्रदीप अहलावत आदि ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।