रबड़ फैक्ट्री जंगल मे तेंदुआ ने नीलगाय को बनाया शिकार

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी -रबड़ फैक्ट्री के जंगल के पास गुरुवार प्रातः तेंदुए ने एक नीलगाय का शिकार किया।इससे ग्रामीणों में दहशत है।वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह मौके पर पहुंच पदचिह्न देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि कर दी थी।विभाग ने वहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अलर्ट जारी कर दिया है।रबड फैक्ट्री में तैनात रामसिंह और योगेंद्र उसमें प्राइवेट सुरक्षा गार्ड हैं।आज सुबह जब सुरक्षा गार्ड फैक्ट्री में पहुँचकर ड्यूटी कर रहे थे तभी ड्यूटी के दौरान रबड़ फैक्ट्री के न्यू प्लांट में जो अधबना है उसकी बड़ी-बड़ी झाड़ियों में कुछ दूरी पर एक जानवर नजर आया।इस पर उन्होंने देखा कि एक नीलगाय मृत पड़ी है जिसकी गर्दन पर तेंदुए निशान है।उन्होंने तुरंत सूचना डीएफओ को दी।सूचना मिलते ही मौके पर डीएफओ अपनी टीम के साथ रबड़ फैक्ट्री पहुँचे और रबर फैक्ट्री में आज देर रात तक कांबिंग की।कांबिंग के दौरान प्रधान मुख्य वन रक्षक अरविंद गुप्ता,सहायक वन रक्षक पी.पी सिंह,डीएफओ भरत लाल,उप प्रभागीय वन अधिकारी मीरगंज बीएन सिंह,मीरगंज रेंजर अनिल कुमार मिश्रा साथ में रहे।क्षेत्र में तेंदुए की खबर पाकर लोग दहशत में आ गए।
डीएफओ भरत लाल का कहना है कि कैमरे लगाकर तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस की जाएगी जिससे जंगल में पिंजरा लगाया जा सके और टीम लगाकर तेंदुए को ड ने के लिए।रबड़ फैक्ट्री के आस पास के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।टीम लगाकर तेंदुए को वाच किया जा रहा है।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।