राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में किया गया भव्य दुर्गा, नवग्रह व कन्या पूजन

आजमगढ़- चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में भव्य दुर्गा, नवग्रह व कन्या पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद भव्य देवी जागरण का शुभारम्भ गणेश वंदना कर शुरू किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा भक्ति गीत सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। जागरण में भजन सम्राट रवि पांडेय ने तुझको पुकारे तेरा लाल तू आजा मां, सबकी संकट हरने वाली जग को खुश करने वाली गीत को सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। देवी जागरण में उदय मिश्रा, मन्नू तिवारी, नैनी शुक्ला, विजय प्यारे, बबिता राय आदि कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये। अंत में प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से कालेज के प्रिंसिपल डा आरपी शर्मा ने कहाकि ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेमभाव उत्पन्न होता है। मां दुर्गा ऊर्जा की स्रोत है इनकी उपासना से हम लोगों को नई ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम आयोजक अर्चना पांडेय ने आगन्तुकों के प्रति आभार जताते हुये कहाकि दुर्गा व कन्या पूजन करने से मां दुर्गा भक्तों के दुख को सुख बदल देती है और भक्त सभी सुखों को भोग करता है और जात पात की भावनाएं समाप्त होती है। आगे कहाकि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मरीजों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलें।इस दौरान शालिनी त्रिपाठी, रीना, प्रिया, श्वेता, महेन्द्र, फूलबदन, अरविन्द, ज्ञान त्रिपाठी आदि के सहयोग से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।