राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

गाजीपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने जातिवाद संप्रदाय से ऊपर उठकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और गले मिलकर बधाइयां दी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के होली मिलन समारोह में परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह अनूठा पर्व वास्तव में समता समरसता और भातृत्व का पर्व है। जिसमें हमें मतभेद होलिका में दहन करके आपसी एकता स्थापित करनी चाहिए। इस दौरान मौजूद हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि SDM विनय कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, वित्तीय लेखाधिकारी गुलशन उवर, के के वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता आदि अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनार्दन यादव, सुरेंद्र यादव, श्रीकांत राय, शिव शंकर राय, राघवेंद्र सिंह, दिनेश यादव, फूलचंद, सूरज, विवेक कुमार सिंह शम्मी, वरुण प्रताप सिंह, विजय सिंह, विजय श्रीवास्तव, योगेंद्र पटेल, बालेंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह, गोपाल यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।