राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का बालिका विद्यालय कोयलसा में हुआ आयोजन

आज़मगढ़- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम बालिका विद्यालय कोयलसा में रखा गया। कार्यक्रम में सभी बालिकाओं के खून की जाँच, वजन, दृष्टि की जांच एवं सभी बालिकाओं को आयरन की गोली खिलाई गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा सिंह ने कहा कि यह सरकार द्वारा बड़ी अच्छी योजना चलाई जा रही है। कभी कभी बीमारी भयंकर रूप ले लेती उसके बाद ही बीमारी का पता चल पाता है। डा0 आलेंद्र कुमार ने कहा कि समय से स्वास्थ्य परीक्षण करने से होने वाली बीमारी के बारे में पता चल जाता है।ज़्यादा महिलाओं को खून के कमी के बीमारी पाई जाती है।जो उनके खान पान पर निर्भर होता है। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा कला प्रदर्शनी संपन्न कराई गई।इस मौके पर आंगनवाड़ी सीडीपीओ रुक्मिणी, श्रीमती गीता सिंह, माया सिंह, एबीएसए प्रवीण कुमार मिश्र, एबी आरसी दिलीप कुमार पाण्डेय, एबीएसए देवेन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्र यादव, प्रवीण राय, प्रदीप कुमार सिंह, संदीप पाण्डेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।