रुड़की का ऐसा गुरुद्वारा जहां श्रद्धालुओं को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा: विधायक बत्रा ने किया उद्धघाटन

हरिद्वार/रुड़की- रुड़की रामनगर स्थित कलगीधर गुरुद्वारा शहर का पहला ऐसा गुरुद्वारा बन गया, जहां गुरुद्वारे आने वाले श्रद्धालुओं को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। रविवार को शहर विधायक प्रदीप बत्रा एवं बाबा दिलबाग सिंह ने फीता काट कर लिफ्ट का उद्धघाटन किया। लगभग साढ़े पांच लाख रूपए की लागत वाली यह लिफ्ट पांच आदमियों के भारवहन क्षमता वाली है। इस अवसर पर कलगीधर गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं बाबा दिलबाग सिंह को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सा. कंवल जीत सिंह ने बताया की गुरुद्वारे में आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए इस लिफ्ट को लगाया गया है। लिफ्ट उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोगों को अपने जीवन में हमेशा दान-पुण्य करना चाहिए और हमेशा ईश्वर का सिमरन भी करना चाहिए ताकि मनुष्य का जीवन सफल हो सके। इस दौरान सा. सतवंत सिंह, नरेंद्र सचदेवा,गुरुदेव सिंह कोहली, सोहन सिंह, सुभाष ठकराल,नवीन गुलाटी, भरत भूषण कालरा,लक्की कपूर, संजीव ग्रोवर, ओमप्रकाश सेठी, देवेंद्र सिंह, जागीर सिंह, राजीव कोहली ,अमरनाथ कालरा,राजेंद्र पाल सिंह, पुनीत सिंह, संजय अरोड़ा, तेजेंद्र पाल सिंह ,जोगेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, अमरीक सिंह,हरीश कक्कड़, भीमसेन, अजीत सिंह, धर्मपाल मेहंदीरत्ता,भरत भूषण, दीपक अरोड़ा,मयंक मेहंदीरत्ता, राजू सरदार, स्वर्णजीत सिंह ,बाबा कुलवंत सिंह, सतपाल सेठी ,विक्की सेठी, बबलू चितकारा,आदि साद संगत उपस्थित रहें।

-रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।